
बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी के सीनियर लीडर राजेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ लोजपा का दामन थाम लिया है। इसके साथ ही एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी में भी शामिल करा लिया है। बताया जा रहा है दिनारा से टिकट नहीं मिलने के कारण राजेंद्र सिंह को नाराजगी थी, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लेते हुए लोजपा का दामन थाम लिया। यही वजह है कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। और इसके साथ- साथ दिनारा से ही चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल तक दे दिया है।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं खबर है कि लोजपा द्वारा प्रधानमंत्री की तस्वीर को पोस्टरों पर इस्तेमाल किए जाने पर भाजपा ने एतराज जताया है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस मामले में लोजपा प्रमुख से स्पष्ट बात कर सकता है। सूत्रों की मानें तो जदयू की तल्ख़ी के बाद भाजपा चिराग को लेकर कोई स्टैंड ले सकती है।