
बिहार ब्रेकिंग
एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और हरेक दलों में हलचल मची हुई है तो वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। एमएलसी चुनाव में टिकट काटे जाने से जदयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी जदयू से बगावत कर सकते हैं। विनोद चौधरी प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया के पिता हैं और उन्होंने पुष्पम के चुनाव लड़ने के फैसले को सराहा है।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मिली खबरों के अनुसार पुष्पम विधानसभा चुनाव में मधुबनी के बेनीपट्टी और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पुष्पम अगर बेनीपट्टी से चुनाव लड़ती हैं तो वे उस सीट पर रिश्ते में अपने चाचा और जदयू नेता अजय चौधरी के खिलाफ लड़ेंगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पुष्पम प्रिया के पिता जदयू नेता विनोद चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि वे अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं। इसलिए बेटी को उनका पूरा समर्थन है। वे बेटी के निर्णय के साथ हैं। विनोद चौधरी ने कहा कि बिहार में बदलाव होकर रहेगा, क्योंकि नीतीश कुमार को जनता नापसंद कर रही है। जनता में आक्रोश है। पुष्पम ने सालों से बिहार की सत्ता पर काबिज नेता को उखाड़ने का संकल्प लिया है वो बड़ी बात है। बिहार के युवक पुष्पम के साथ हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि विनोद चौधरी मंगलवार को पार्टी लाइन से हटकर एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। जदयू ने दिलीप चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिससे विनोद चौधरी नराज चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी, तो वे बेटी के लिए खुल कर चुनाव प्रचार करेंगे।