
बिहार ब्रेकिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है साथ ही चुनाव आयोग चुनाव की तैयारियों में जोर शोर से लग गई है। वहीं दूसरी तरफ हरेक दल में टिकट के लिए नेताओं की आपाधापी जोरों पर है। लगभग हरेक नेता अपने आप को टिकट का दावेदार बता रहे हैं और आलाकमान के इर्द गिर्द घूम रहे हैं। अब पार्टियों ने भी टिकट बांटने शुरू कर दिया है और अपनी लिस्ट जारी कर रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। राजद के पहले लिस्ट में नवादा से पूर्व विधायक और रेप के आरोप में जेल में बंद राजबल्लभ की पत्नी विभा देवी का भी नाम है।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राजद ने इन्हें दिया है टिकट
मिली जानकारी के मुताबिक राजद ने बोधगया से सर्वजीत कुमार, भोजपुर के जगदीशपुर सीट से रामविशुन लोहिया, रोहतास जिले की नोखा सीट से अनीता देवी, जमुई सीट से विजय प्रकाश, रामगढ़ सीट से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर कुमार सिंह, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, मखदुमपुर से सूबेदार दास, चकाई से सावित्री देवी, भोजपुर की शाहपुर सीट से राहुल तिवारी, जहानाबाद सीट से सुदय यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। राजद ने नवीनगर से डब्लू सिंह, बेला से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है, जबकि नवादा से राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को टिकट दिये जाने की खबर है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जदयू ने भी जारी की पहली लिस्ट
जदयू ने सूर्यगढ़ा से रामानंद, अगियांव से प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से सुशम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय, दिनारा से जय कुमार सिंह को सिम्बल दिया है।