बिहार डेस्कः केन्द्र की एनडीए सरकार को सहयोगी जदयू ने सलाह दी है कि सिर्फ काला धन पर हमला करने से कुछ नहीं होगा बल्कि कृषि और रोजगार के क्षेत्र में जो संकट है उसका समाधान भी जरूरी है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यह बात कही। नीरज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद ब्लैक इकोनाॅमी का पर्याय बनी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर देश के कई बडे घरानों की हितों की रक्षा का आरोप लगा जिसकी वजह से भ्रष्टाचार के बहुत सारे मामले सामने आये। कालाधन पर हमला हो रहा है लेकिर रोजगार और कृषि के क्षेत्र में जो संकट है उसका समाधान खोजा जाना भी अपेक्षित है। हांलाकि उन्होंने केन्द्र सरकार की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि मौजूदा केन्द्र सरकार पर अब तक भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे।