
बिहार ब्रेकिंग
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राजनीति में एंट्री मार दी है। पिछले दिनों उनके वीआरएस लेने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे चुनाव लड़ेंगे और रविवार को मुख्यमंत्री आवास में गुप्तेश्वर पांडेय ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती। पार्टी जो काम देगी मैं उस काम को करूंगा। अगर पार्टी कहेगी तो मैं चुनाव भी लडूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण व्यक्ति हूं, जिसने अपना समय समाज के निचले तबके के लिए काम करने में बिताया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद ललन यादव समेत अन्य जेडीयू नेता मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि चुनावी मैदान में उतरने के कयासों के बीच वीआरएस ले चुके पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार से मिलने जेडीयू पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान पार्टी कार्यालय में मीडिया की एंट्री पूरी तरह से बैन थी। इधर, नीतीश कुमार से मुलाकात कर जब पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बाहर निकले तब उन्होंने मीडिया से बातचीत की थी।