बिहार डेस्कः मुंगेर में आज सुकन्या समृद्धि की ओर एक पहल कार्यक्रम के अंतर्गत तारापुर प्रखंड अंतर्गत तारापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मोहनगंज में नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक सह समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में नवयुवक सेवासंघ के प्रखंड अध्यक्ष अफरोज आलम जी के अध्यक्षता में स्कूली छात्राओं के बीच बैग वितरण किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार तथाभूपनारायण मिश्र के द्वारा उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह को डायरी कलम आदि दे कर सम्मानित किया गया, इस बीच मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि नवयुवक सेवासंघ के संस्थापक-सह-समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा के द्वारा जो सामाजिक उत्थान हेतु कार्य किया जा रहा है वह सहरानीय है।इस मौके पर स्थानीय निवासी रामप्रसाद भगत, प्रेम चैधरी, अशोक कुमार भगत, महेश पासवान, कैलाश कुमार घोष, शंकर मंडल, कैलाश भगत, गौरव आचार्य, वीरेंद्र आचार्य, सुरेंद्र भगत, तथा नवयुवक सेवासंघ के उपाध्यक्ष श्री संजीव चैधरी, प्रवक्ता मनोज कुमार रघु, प्रखंड संगठन प्रभारी निरंजन झा, पंचायत अध्यक्ष राजन कृष्णा, कोर कमेटी सदस्य पप्पू खान, विजय मंडल, शैलेंद्र सिन्हा, अमरनाथ चैधरी, मुकेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, सुभाष मिश्रा, कोषाध्यक्ष निशिकांत मिश्रा, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।