बिहार डेस्कः केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया है उससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। अश्विनी चौबे बयान से न सिर्फ विवाद में आ गये हैं बल्कि विपक्ष के निशाने पर भी आ गये हैं। अश्विनी चौबे ने आज राहुल गांधी को मानसिक बीमार कह दिया था इस पर तेजस्वी यादव ने उनपर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘ परम ज्ञानी-ध्यानी पंडित श्री चौबे बाबा को भगवान सदबुद्धि दें। परम परमेश्वर उनकी भक्ति में बरकत प्रदान करें। दुर्भाग्यपूर्ण है आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने चुन-चुनकर ऐसे दुलर्भ नगीने अपने मंत्रीमंडल में रखे हैं ताकि देश में एक नई निम्नस्तरीय भाषाई संस्कृति विकसित कर सकें।