बिहार डेस्कः मोकामा बाईपास के शिवनार बजरंगबली मंदिर के पास से शनिवार को दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर शिवनार के पास एनएच 31से टाटा सूमो गाड़ी से जा रहे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। गांजा तस्करों के पास से कुल 86 किलो गांजा भी बरामद किया गया।बरामद गांजे की अनुमानित बाजार मूल्य करीब दस लाख रुपए है।गाड़ी को रोक कर जब नारकोटिक्स विभाग की टीम जाँच करने लगी तो प्रथम दृष्टया जाँच टीम भी धोखा खा गई। परंतु जब अच्छी तरह गाड़ी की जांच की गई तो डिक्की के फर्श के नीचे एक बॉक्स पाया गया, जिसमें गांजा रखा हुआ था। साथ ही साथ ऊपर सीलिंग की जब जाँच की गई तो उसके अंदर भी गांजा पाया गया। गिरफ्तार दिनेश महतो बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीताराम पुर गांव का रहने वाला है। जबकि गाड़ी का चालक मुकेश महतो भी उसी गांव के रामदास महतो का पुत्र है। गाड़ी में उनके साथ दो महिला भी बैठी हुई थी। जिसे पूछताछ कर छोड़ दिया गया। जबकि जानकारी मिली है कि महिला भी उनकी सहयोगी ही रहती हैं, जो पुलिस को धोखा देने के लिए तस्करों के साथ चलती है। थाने की पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग की टीम तस्करों से और भी पूछताछ कर रही है।तस्करों ने बताया कि वो उड़ीसा से तस्करी का माल लेकर आ रहे थे