बिहार डेस्कः अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले अश्विनी चाौबे ने राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया है जिससे एक बार फिर वो विवादमें आ गये हैं। चाौबे ने राहुल को मानसिक रूप से बीमार कहा है और उनकी तुलना नाली के कीड़े के आकार से भी कर दी है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी का आकार गगन के सामान है. लोकसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए पूरा विपक्ष एकजुट हो रहा है. लेकिन, शायद उनको इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लोगों के बीच आज भी उतनी है, जितनी पहले थी.