सेंट्रल डेस्कःचिदंबरम ने आज केन्द्र सरकार पर हमला बोला। केन्द्र सरकार से उन्होंने सवाल किया कि आखिर इस सौदे को लेकर इतनी हड़बड़ी क्यों थी? चिंदबंरम ने पूछा कि क्या आपने कभी कोई ऐसी खरीदारी की है, जिसकी डिलीवरी डेट 7 साल बाद की हो?राफेल विमान सौदे को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “लोग पूछ रहे हैं यह विमान है क्या? अभी तक एक भी हमारे देश नहीं पहुंचा। विमान को इतनी जल्दबाजी में खरीदने की क्या जरूरत थी? क्या आपने कभी कोई ऐसी खरीददारी की है,जिसकी डिलीवरी डेट 7 साल बाद की हो?”उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तमाम दावों के बावजूद एक भी विमान अभी तक भारत क्यों नहीं आया। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच जेपीसी से कराने की मांग की।बता दें कि राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार बीजेपी सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोलते रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि जो विमान कांग्रेस के समय में 520 करोड़ में खरीदा जा रहा था वो अब 1600 करोड़ में क्यों खरीदा गया? साथ ही आरोप लगाया है कि सरकार ने इस सौदे में बदलाव सिर्फ एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है।
Related Stories
December 18, 2024
December 15, 2024