बिहार डेस्कः बिहार में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर शरद यादव ने आज राज्य सरकार पर हमला बोला है। एक प्रेस बयान जारी कर शरद यादव ने कहा है कि बिहार में महिलाओं तथा बेटियों के प्रति अपराध की बढ़ती घटनाएं बेहद चिंता का विषय है। आये दिन जिस तरह से वहां से खबरें आ रही हैं उससे राज्य सरकार की विफलता जाहिर होती है और यह साफ होता है कि वहां कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। आज मैंने सहरसा जो कि मेरा निर्वाचन क्षेत्र रहा है वहां कि खबर देखी जिसमें कुछ मनचले लड़के एक स्कूल जाती युवती के साथ छेड़-छाड़ कर रहे हैं और उस घटना को रिकॉर्ड भी कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय तथा शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत पीड़ा हुई। सहरसा के अलावा बिहार के अन्य जिलों जैसे कि नालंदा, गया, मधुबनी, कैमूर, जहानाबाद, रोहतास, सासाराम तथा आरा में जिस तरह से इन मनचलों ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है उससे यह स्पष्ट हो जाता है कि इनके मन से कानून का डर बिलकुल गायब हो गया है। जब से बिहार सरकार ने 11 करोड़ मतदाताओं को ठग कर भाजपा का हाथ थामा है तब से ऐसी घटनाएं आम हो गयी हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। मुजफ्फरपुर तथा पटना शेल्टर होम की घटनाओं ने तो पूरे बिहार को दुनिया भर में शर्मसार किया है।मैं राज्य सरकार से अपील करता हूँ कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सभी अपराधियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने का कार्य करे तथा माँ, बहन, बेटी की सुरक्षा सुनिश्चित करे।