बिहार डेस्कः युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं प्रदेश प्रवक्ता विपुल यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का हर वर्ग मंहगाई की मार झेलने पर विवश है।हर वर्ग चाहे वह युवा हो किसान हो,व्यापारी हो या आम अवाम सभी परेशान है।आज पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की कीमते आसमान पर है।अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल की कीमत 2014 के मुकाबले काफी कम होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल अपने उच्चतम मूल्य स्तर पर है और अभी भी मूल्यवृद्धि लगातार जारी है।लगातार मूल्य वृद्धि से दूसरे वस्तुओं के मूल्यो मे तेजी से ईजाफा हुआ है।रूपये का अवमूल्यन लगातार जारी है,रूपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच चुका है।पिछले सरकार मे ऐसी घटनाओं पर बयानबाजी करने वाले सारे भाजपाई नेता सत्ता मे आते ही मौन धारण किए हुए है.केन्द्र सरकार की नोटबंदी का सच भी अब सामने आने लगा है। 99.3 फीसदी नोट वापस आ चुके है ऐसे मे नोटबंदी लागू करने से क्या लाभ हुआ और क्यो देश की गरीब जनता को लाईनो मे खड़ा करवाया गया?वहीं जीएसटी के कारण छोटे व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश परेशान है।2014 लोकसभा चुनाव मे देश की जनता को झूठे वादे करके तथा भ्रमजाल फैलाकर सत्ता मे आने के बाद केन्द्र सरकार के वादाखिलाफी और जुमलेबाजी को देश की जनता बखूबी समझ चुकी है।आगामी लोकसभा चुनाव मे जनता उनके वादाखिलाफी का हिसाब लेने का काम करेगी।