बिहार डेस्कः राजधानी पटना में आज बेखौफ अपराधियों ने दो युवको को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना पटना के फुलवारी शरीफ टमटम पड़ाव के पास खलीलपुरा मोड़ की है।शहर के अतिव्यस्ततम इलाके में भीड़-भाड़ के बावजूद बेखौफ बदमाश ने युवक पर मामूली विवाद में चाकुओं के ताबड़तोड़ वार कर हत्त्या कर दी और आराम से फरार हो गये. इस वारदात को अपनी आंखों देखने वाले दर्जनों लोगों के रोंगटे खड़े हो गये. सरे आम दिन दहाड़े हत्त्याकांड ने फुलवारी शरीफ पुलिस के हनक की भी पोल खोल दिया.घटना फुलवारी शरीफ डीएसपी कार्यालय से चंद कदम दूर घटी. टमटम पड़ाव पर दिनदहाड़े हत्त्या से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.