बिहार डेस्कः केन्द्रीय मंत्री सह रालोसपा सुप्रीमों उपेन्द्र कुशवाहा ने यह यह कहकर बिहार की राजनीति को और गरमा दिया है कि एनडीए के कुछ लोग नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते। हांलाकि अब भी सवाल हीं है कि उनका इशार किस तरफ था लेकिन एक न्यूज वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी ने अप्रत्यक्ष तौर पर नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने ठीक कहा है कि एनडीए में कुछ लोग हैं जो नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते हैं। किसी ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे उपेन्द्र कुशवाहा का इशारा उन्ही पर है। जाहिर तौर उदय नारायण चैधरी ने बगैर नीतीश कुमार का नाम लिए उन पर हमला बोला। साथ हीं उदय नारायण चैधरी ने कहा है कि महागठबंधन सीटों की लड़ाई नहीं लड़ रहा बल्कि भाजपा हटाओं की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हर हाल में सत्ता से हटाना होगा नहीं तो यह संविधान नहीं रहेगा। हमारा स्टैंड है संविधान बचाओ देश बचाओ। बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी।