बिहार डेस्कः चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जा चुके लालू यादव पर जदयू ने बड़ा हमला बोला है। लालू पर आक्रामक हमला जेडीयू प्रवक्ता डाॅ. अजय आलोक ने किया है। अजय आलोक ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कांग्रेस से भ्रष्टाचार की सीख लेने वाले लालू ने बचना नहीं सीखा कांग्रेसियों की तरह, राहुल बाबा ने तेजू को वो भी सीखा दिया, देखलिजिए बेल मिल गया लेकिन जेल से दोनों को कौन बचाएगा?’जदयू प्रवक्ता का इशारा जाहिर तौर पर आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले को लेकर है जिसमें हाल हीं दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को जमानत दी है।