बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इस सरगर्मी के बीच एक तेज धमाका तब हुआ जब बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक को जदयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के सिफारिश पर राज्यपाल ने श्याम रजक को कैबिनेट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। माना जा रहा है कि श्याम रजक सोमवार को मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले थे। मामले में पार्टी की ओर से कहा गया है कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम रजक को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए दल से निष्कासित कर दिया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके अलावा श्याम रजक पर कार्रवाई करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल से भी हटा दिया है। वहीं राज्यपाल फागु चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनुशंसा पर मुहर भी लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि श्याम रजक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो सकते हैं। काफी पहले से ही श्याम रजक के राजद में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विदित हो कि पहले श्याम रजक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते थे और राजद की सरकार में भी मंत्री बनाये जा चुके हैं।