बिहार डेस्कः मामला दीघा का है जहां एक घूसखोर दारोगा की करतूतें कैमरे की जद में आ गयी। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने घूस लेते हुए उनका वीडियो बनाने वाले ठेकेदार को थाने ले जाकर जमकर पीटा है। अब इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा एसएसपी मनु महाराज ने सिटी एसपी को सौंपा है।पीड़ित ठेकेदार धीरज ने कहा कि वह एक निर्माणाधीन मकान पर बिजली का काम करवा रहा था, इस बीच थाने का दरोगा घूस लेने पहुंचा और पैसा लेते हुआ उसने दरोगा का वीडियो बना लिया। इस कारण उसके साथ मारपीट की गई। निराला नगर में एक विवादित जमीन पर मकान का निर्माण चल रहा है। धीरज के भाई ने उस मकान के बिजली के काम का ठेका लिया है। धीरज गुरुवार को काम करवाने पहुंचा था। धीरज ने कहा कि पहले उमेश दरोगा पैसा लेने पहुंचा। वह पैसे लेकर चला गया उसके कुछ ही देर बाद एक और दरोगा पैसे लेने आया और उसने भी मकान मालिक से पैसा लिया। धीरज ने दोनों का पैसे लेते हुए वीडियो बना लिया। कहा- शाम के समय एसआई राजू पहुंचे और उन्होंने भी पैसे की मांग की। जब पैसे नहीं दिए तो थाने ले गया। उसके साथ यहां राजू व अन्य स्टाफ ने मारपीट की।