बिहार डेस्कः बिहार के भागलपुर में बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में अधिकारियों से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया है। साथ हीं सीबीआई ने इस बीच न्यायालय प्रशासन को भी घोटाले से जुड़ी कुछ विभागों और प्रखंडो की ओर से दर्ज प्राथमिकी रिपोर्ट और कोर्ट की कार्रवाई के सभी रिकार्ड मुहैया कराने के लिए पत्र भेजा है।इन रेकॉर्ड में सृजन समिति, कल्याण, डीआरडीए व नजारत की चैथी दर्ज प्राथमिकी के कागजात हैं. साथ ही प्रखंडों के भी सृजन घोटाले के जांच का ब्योरा शामिल है. फिलहाल रेकॉर्ड सीबीआइ ने नहीं लिये थे, इस कारण रेकॉर्ड यहीं पर था. सबौर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुशील कुमार ने 23 अगस्त 2017 को सृजन महिला विकास सहयोग समिति के विभिन्न पदधारक रजनी प्रिया समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कल्याण विभाग के पूर्व प्रभारी पदाधिकारी अपूर्व कुमार मधुकर ने 23 अगस्त 2017 को बैंक ऑफ बड़ौदा व इंडियन बैंक सहित सृजन समिति के पदधारकों के खिलाफ 115 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का मामला दर्ज कराया था.