बिहार डेस्कः पटना के आसरा होम में रहने वाली युवती ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया है। सांस की बीमारी से जूझ रही अनामिका का पीएमसीएच में इलाज चल रहा था।गुरुवार की देर रात को संवासिन की तबियत खराब हो गयी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि पहले भी तबियत खराब होने की वजह से दो संवासिनों की मौत हो चुकी है। पटना के राजीव नगर में स्थित आसरा होम लगातार विवादों में घिरता जा रहा है। कभी संवासिनों की मौत को लेकर तो कभी संवासिनों के भाग जाने को लेकर। अनामिका की उम्र 27 साल बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अनामिका को सांस की बीमारी थी। तकलीफ बढ़ जाने के कारण उसे पीएमसीएच के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 31 अगस्त, शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। पीएमसीएच अस्पताल प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है।