बिहार डेस्कः नोटबंदी को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ चुकी बीजेपी विपक्षी हमला का जवाब कमोबेश एक हीं हथियार से दे रही है। कल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जिस हथियार से राहुल गांाी पर हमला बोला उसी हथियार का इस्तेमाल आज बिहार के डिप्टी सीएम सह बीजेपी नेता सुशील मोदी ने लालू पर हमला बोलने के लिए किया। दरअसल माजरा समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि आखिरकार कल संबित पात्रा ने बोला क्या था। नोटबंदी पर राहुल गांधी के हमलों का जवाब देते हुए कल संबित पात्रा ने कहा था कि कांग्रेस के पुरखों ने जो लूट मचायी थी नोटबंदी के बाद लूट के वो सारे नोट कागज के टुकड़े हो गये थे जिसे देखकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी खून के आंसू रोते हैं। आज इन्हीं शब्दों में सुशील मोदी ने लालू पर हमला बोला। सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है कि कई नेता नोटबंदी के नतीजों पर देश को गुमराह कर रहे हैं। नोटबंदी से वैसे लोगों की कमर टूट गयी थी जिन्होंने बेहिसाब रुपये जमा कर रखे थे। नोटबंदी की वजह से लालू प्रसाद, मायावती, ममता बनर्जी, गांधी परिवार के साथ साथ नक्सलियों और आतंकवादियों की तिजोरी में रखे अरबों रुपये कागज के के टुकड़े बन गये थे। अब ऐसे लोग देश को गुमराह करने वाली बातें कर रहे हैं। इससे भारत की अर्थव्यवस्था पहले से ज्यादा मजबूत और पारदर्शी हुई है।सुशील कुमार मोदी ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के फैसले के आधार पर राजद को नसीहत दी है। उन्होंने ट्वीट किया है, रेलवे के होटल के बदले करोड़ों रुपये की जमीन फर्जी कंपनियों के जरिये लेने के मामले में अदालत ने न कोई फैसला सुनाया है, न किसी को राहत दी है और न ही किसी को ट्रायल से मुक्त किया है। निजी मुचलके पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को जमानत मिलने से राजद के लोग इतने खुश हैं, जैसे उनके नेता स मामले से बरी हो गए हों।