बिहार डेस्कः जदयू ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के उस बयान को लेकर उनपर हमला बोला है जिसमें उन्होंने आज कहा था कि महागठबंधन को जिताने के लिए हम कोई भी बड़े से बड़ा त्याग करेंगे। महागठबंधन हित में हम चुनाव नही लड़ सकते हैं, इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अरविंद निषाद ने कहा कि मांझी को लड्डू खाने को नही मिला तो लड्डू बेकार हैं के तर्ज पर अपनी पीड़ा ब्यक्त कर रहे हैं। जीतनराम मांझी को लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में अपनी उपेक्षा का एहसास सताने लगा हैं। दो दिनों पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात में मांझी को लोकसभा चुनाव के संदर्भ में जितना तवज्जो मिलने का एहसास था , वह मिला नही। निषाद ने कहा कि राजद ने हम पार्टी को आइना दिखा दिया हैं।