देश भर के हिंदुओं का दशकों से चल रहे लंबे इंतजार के बाद अब अयोध्या राम मंदिर के निर्माण का मुहूर्त निकल चुका है। सूत्रों की मानें तो राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन आगामी 5 अगस्त को तय किया गया है। खबरों के अनुसार 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद करेंगे। बता दें शनिवार को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अयोध्या में शनिवार को हुई पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की दो तारीख तय की गई थी। 3 और 5 अगस्त को शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण भी भेजा गया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अब सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने 5 अगस्त की तारीख पर मुहर लगा दी है। कहा जा रहा है कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचेंगे और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट से रामलला के पक्ष में फैसला आने के बाद से ही देश विदेश के राम भक्तों में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने का इन्तजार था। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण और चीन के साथ सीमा विवाद की वजह से प्रधानमंत्री की तरफ से समय नहीं मिल पा रहा था।