बिहार में कोरोना विस्फोट अब वीआईपी हो चुका है। कोरोना के चपेट में पहले सिर्फ आम लोग थे उसके बाद अब अधिकारी और नेताओं तक भी कोरोना की पहुंच हो गई है। एक तरफ जहां कल ही बिहार के एक मंत्री और दो विधायक का कोरोना जांच पॉजिटिव पाया गया था वहीं आज बिहार गृह विभाग के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का कोरोना जांच पॉजिटिव आया है। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि मुख्य सचिव सेल में भी कोरोना फैल चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सेल के सेल के 5 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विदित हो कि पटना समाहरणालय में भी कोरोना केस पाया गया है जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं कोरोना कहर की जद में बिहार भाजपा कार्यालय भी आ चुकी है जिसमें करीब 75 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बिहार भाजपा कार्यालय में कोरोना पॉजिटिव लोगों में संगठन के महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा समेत बीजेपी के कई सीनियर लीडर शामिल हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मालूम हो कि बिहार में इस महामारी से बीमार होने वाले लोगों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया है। बिहार में सोमवार को इस बीमारी के 1100 से अधिक नए केस मिले थे। राजधानी पटना में सोमवार को सर्वाधिक 228 नये मामले पाये गये हैं। बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के अलावा ढाका के विधायक फैसल रहमान अपने 3 बॉडीगार्ड्स समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं तो वहीं लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनय बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पटना में ही जेडीयू के वरीय नेता अजय आलोक के परिवार के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।