पटना में कोरोना विस्फोट को देखते हुए आज से लगाये गए लॉक डाउन का असर दिखा। पटना की सड़कों पर इक्के दुक्के लोग या गाड़ियां ही नजर आ रहे थे। हालांकि जरूरी काम से निकलने वाले लोगों को कोई मनाही नहीं है बावजूद इसके सड़कों पर बहुत कम लोग दिखे। आम दिनों में लोगों की भीड़ से पटी रहने वाली फ्रेजर रोड वीरान दिख रही थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि पटना में अत्यधिक बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए जिलाधिकारी कुमार रवि ने गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार पटना में एक सप्ताह का लॉक डाउन घोषित किया है। लॉक डाउन में अत्यावश्यक सेवाओ यथा पुलिस, प्रेस, राशन और सब्जी की दुकानें, दवा दुकान को ही खोलने की अनुमति दी गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बार लॉक डाउन में राशन एवं सब्जी दूकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति है। वहीं अन्य दुकानें एवं निजी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही जरूरी काम से बाहर निकलने की छूट लोगों को दी गई है। बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है। बिना मास्क लगाए पकड़े जाने पर पुलिस को फाइन करने का भी निर्देश दिया गया है।