![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2020/07/20200703_093830.jpg)
![](https://www.biharbreaking.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG-20230412-WA0009.jpg)
इस वक्त उत्तरप्रदेश से एक बड़ी घटना सामने आ रही है जहां अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई जिसमें सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। घटना कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के विकरु की है जहां पुलिस बदमाशों पर दबिश डालने गई थी। वहां बदमाशों ने पुलिस की टीम को देखते ही एके47 से गोलियां बरसानी शुरू कर दी जिसमें बिल्हौर सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए वहीं छः पुलिसकर्मी घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दहला देने वाली इस घटना पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी ने कहा कि हमलावर बदमाशों की तलाश में एसटीएफ को लगाया गया है। एसटीएफ के आईजी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज था। पुलिस इसी सिलसिले में उसे पकड़ने गई थी। बदमाशों ने मार्ग पर जीसीबी रख दी थी, जिससे मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस टीम के वहां रुकते ही ऊंचाई से उनपर फायरिंग शुरू कर दी गई, जिसमें 8 पुलिसवाले मारे गए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
डीजीपी ने 7 जवानों के घायल होने की बात भी कही है। इस मुठभेड़ के बाद यूपी का पुलिस महकमा सकते में है। एनकाउंटर में बड़ी संख्या में पुलिसवालों के मारे जाने के बाद सीएम योगी ने बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। वहीं, DGP एचसी अवस्थी खुद घटनास्थल पर जाएंगे। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।