बिहार डेस्कः सुगौली में वार्ड संख्या 2 दलित बस्ती बेलईठ में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के तहत दलित महिलाओं के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा के द्वारा किया गया वहीं वितरण कार्यक्रम के दौरान शर्मा कहा कि इस योजना के माध्यम से वैसीं गरीब महिलाएं जो कभी सोची भी नहीं थी कि हम गैस चूल्हा पर खाना बनाएंगे वैसी महिलाओं के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने खुशियां भरी उपहार दी है आज महिलाओं को जो नरेंद्र मोदी की सरकार ने सम्मान देने का काम किया है वह काविले तारीफ है मौके पर भाजपा अनुसुचित मोर्चा नगर अध्यक्ष बृजकिशोर पासवान, मनोज साह, तबरेज आलम, जावेद आलम, मन्टु ओझा, गोवर्धन यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।