
सेंट्रल डेस्कः अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्यातिप्राप्त भारतीय टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी की वजह से कांग्रेस-बीजेपी आपस में भिड़ गयी। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला का है जहां महेन्द्र सिंह धोनी एक विज्ञापन की शुटिंग करने पहुंचे थे। दरअसल हुआ यूं कि एक शूट के काम से धोनी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे. लेकिन धोनी की ये विजिट विवाद का कारण बन गई है. दरअसल, पूर्व कप्तान जब हिमाचल प्रदेश के शिमला में शूट के लिए पहुंचे तो राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें राज्य अतिथ घोषित कर दिया. जिसपर विपक्ष आगबबूला है. लेकिन विपक्ष के आरोपों को सीएम ने जवाब दिया है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने कांग्रेस नेताओं के बयान को पढ़ा है, उनके द्वारा धोनी को स्टेट गेस्ट बनाने का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है. महेंद्र सिंह धोनी एक अंतरराष्ट्रीय हस्ती हैं, ऐसे में अगर वह हमारे यहां है तो हमारे टूरिज्म को फायदा होगा. वो किसी पार्टी के नहीं हैं, क्या हम उन्हें सम्मान नहीं दे सकते.
