आने वाले दिनों में बिहार में हर सेक्टर में होंगे रोजगार
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि आने वाले दिनों में हर सेक्टर में रोजगार ही रोजगार होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट्स, टैक्सटाइल, लेदर गुड्स, मेडिकल इलेक्ट्रिकलस एवं अन्य उद्योगों की प्रबल संभावना है। अगर केंद्र सरकार पहल कर कोई उद्योग लगवाने में मदद करे तो राज्य सरकार 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को तैयार है। इन प्रक्षेत्र में रोजगार पैदा होने से राज्य में काम की कोई कमी नही रह जायेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य में लघु और मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से और अधिक सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही जीएसटी और इनकम टैक्स में भी राहत देने की मांग भी की गयी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि राज्य की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार बिहार को विकसित राज्यो की श्रेणी में लाने के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसी कड़ी में आज खगड़िया जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत भी की। इस समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री भी जुड़े और उन्होंने कहा कि सरकार हर हाथ को रोजगार मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है। गरीब कल्याण अभियान का मकसद लोगों को अपने ही राज्य में अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सेतु ने कहा कि राज्य में श्रमिकों के रोजगार के लिए मनरेगा से भी व्यवस्था हो रही है। अब तक सात लाख श्रमिकों के लिये रोजगार के प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में नौ हजार एएनएम के पदों पर बहाली को प्रक्रिया चल रही है। डॉक्टरों के करीब सत्ताईस सौ पदों पर नियुक्ति की अधियाचना तकनीकी चयन आयोग को भेजी गई है। सेतु ने कहा कि आने वाले दिनों में हर क्षेत्र में रोजगार ही रोजगार होंगे। मुख्यमंत्री ने जनता से जो वादा किया है उसका पूरी तरह से पालन होगा और हर हाथ को रोजगार मिलेगा।