फतुहा। रेल प्रशासन के निर्देश पर शुक्रवार को फतुहा रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें एक सौ से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। प्लेटफार्म पर टिकट जांच को लेकर यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक टीसी व एक दर्जन से ऊपर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था। इस दौरान जांच टीम द्वारा विक्रमशिला एक्सप्रेस, श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में सघन जांच की गई