सेंट्रल डेस्कः आइआरसीटीसी टेंडर घोटाला मामले में लालू परिवार की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर आ रही हैं। आईआरसीटीसी घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कुछ राहत मिली है. पटियाला हाउस कोर्ट की सीबीआई विशेष अदालत ने तेजस्वी और राबड़ी देवी को जमानत दे दी है. वहीं जेडीयू अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी गुरुवार को रांची की सीबीआई अदालत के समक्ष सरेंडर किया था. वह चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए कोर्ट ने पेरोल दी थी जो 30 अगस्त को खत्म हो गई थी. सीबीआई की अर्जी पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को कोर्ट के सम्मुख पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. कोर्ट ने छह अक्टूबर के लिए लालू के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. वह चारा घोटाला मामले में इस वक्त रांची जेल में सजा काट रहे हैं. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान ना तो आरोपियों की रिमांड की मांग की और ना ही उनकी जमानत का विरोध किया है