सेंट्रल डेस्कः यूपी के इलाहाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले के बाद यूपी सरकार की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। मानवाधिकार आयोग ने यूपी सरकार को नोटिस थमा दिया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीनियर स्टूडेंट्स ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को पहले ही दिन सिर मुंडवा दिया।
इतना ही नहीं उसके बाद उन्होंने सिर झुकाकर लाइन से कॉलेज में जाने के लिए भी कहा। वहीं दूसरी तरफ लड़कियों को भी अनोखा फरमान सुना डाला। लड़कियों को बालों में तेल लगाकर और जूड़ा बनाकर आने को कहा था।
फिलहाल, इस घटना के सामने आने के बाद मानवाधिकार आयोग ने योगी सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के लिए बता दें कि रैगिंग की शिकायत किसी स्टूडेंट्स ने नहीं की है। बल्कि सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद इलाहाबाद डीएम ने खुद से संज्ञान लिया और जांच के आदेश भी दे दिए।