बेगूसराय में इंसानियत उस समय तार तार हो गया जब पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मृत युवक के ऊपर क्षतिग्रस्त वाहन रख कर थाने ले गई। मामला बेगूसराय का है, जहां बलिया अंतर्गत परवलपुर गांव निवासी मो रकीब की मौत ट्रक के चपेट में आने से हो गई थी। मृतक अपने घर से बेगूसराय की तरफ जा रहा था तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए थाना ले जाते हुए एक वाहन पर पहले शव को रखा और उसके ऊपर से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल। शव के ऊपर मोटरसाइकिल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बेगूसराय प्रशासन हरकत में आई और जांच की बात कही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के बाद पुलिस की संवेदना एक बार फिर सवालों के घेरे में है। क्योंकि पुलिस ने जैसे-तैसे शव को गाड़ी में रखा और फिर क्षतिग्रस्त बाइक को भी शव के ऊपर रख दिया। मौके पर मौजूद चौकीदार भागीरथ कुमार ने बताया की गाड़ी में शव को रखने के बाद बाइक को भी गाड़ी में ही खड़ा कर दिया गया था। लेकिन टूटी-फूटी सड़क से गुजरने के कारण किसी वक्त बाइक मोहम्मद रकीब के शरीर पर गिर गई।