बिहार डेस्कः दुष्कर्म की घटनाओं से बिहार के शर्मसार होने का सिलसिला अब भी जारी है। सुशासन के दुशासनों की करतूत ने बिहार को कई कलंक दिये हैं। अब खबर राजधानी पटना से सटे बिक्रम की है जहां नाबलिग के साथ गैगरेप की घटना सामने आयी है। अच्छी बात यह रही है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए महज 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार बिक्रम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की रहने वाली किशोरी को गांव के ही एक लड़के ने पहले प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसको झांसा देकर बीते बुधवार की रात में मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही किशोरी लड़के से मिलने पहुंची कि गांव के ही राहुल, बचावन और किशुन ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगे. उसने विरोध किया तो सभी जान मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि इससे पहले बीते 12 अगस्त को भी इन बदमाशों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था और उसकी वीडियो बना ली थी. बुधवार की रात भी उसे ब्लैकमेल कर बुलाया था.पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों दी. इसके बाद पीड़िता के परिजनों घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पीड़िता को महिला थाने ले जाकर पुलिस ने बयान दर्ज कराया. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मनोज कुमार पांडे और थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ गोविंदपुर गांव और आसपास में छापेमारी कर गैंगरेप के तीनों आरोपितों राहुल,बचावन एवं किशुन को गिरफ्तार कर लिया