जाम में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, करीब एक घंटे बाद डीएसपी ने खत्म करवाया जाम
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
थानाक्षेत्र के मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप शनिवार को स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये सड़क जाम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी फंस गये। पूर्व मुख्यमंत्री के जाम में फंसने के करीब एक घंटे बाद डीएसपी ओमप्रकाश एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम खत्म करवाया। दरअसल बीते दिनों सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 जाम कर दिया था। उसी वक्त पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बेगूसराय से पटना लौटने के क्रम में जाम में फंस गये। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे। हालांकि उनके साथ पुलिस एस्कॉर्ट वाहन और अंगरक्षक भी थे लेकिन जाम कर रहे लोग जाम खत्म करने के लिए मान नहीं रहे थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पूर्व मुख्यमंत्री के जाम में फंसने के करीब एक घंटे बाद डीएसपी ओमप्रकाश, पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर और बछवाड़ा थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को खत्म करवाया जिसके बाद जीतनराम वहां से आगे बढ़ सके। जाम खत्म हो जाने के बाद थानाध्यक्ष परसुराम सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि जीतनराम मांझी जिले के बीरपुर थाना के लॉक अप में जान गंवाने वाले पर्रा गांव निवासी विक्रम पोद्दार के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। वहीं मुरलीटोल वार्ड नंबर चार निवासी विदेशी महतो का पुत्र शिवनारायण महतो विगत दिनों चिरंजीवीपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे जिनकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-28 जाम कर दिया था।