बिहार डेस्कः हाल के दिनों में आसरा होम खबरों में रहा है। वहां चलने वाले गोर खधंधों की वजह संचालकों को जेल भी जाना पड़ा है। पटना स्थित आसरा होम एक बार फिर सुर्खियों में है। यहां से दो बच्चियों के गायब होने की खबर है। बता दें कि मनीषा दयाल और चिरन्तन के जेल जाने के बाद से आसरा होम समाज कल्याण विभाग की देखरेख में चलाया जा रहा है। 29 अगस्त, बुधवार की रात से दो लड़कियां गायब हो गयी हैं। फिलहाल इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। गुरुवार की सुबह से संदेहास्पद ढंग से गायब लड़कियों की खोज होने लगी लेकिन अभी तक वो नहीं मिली हैं। इस पूरे मामले में आलाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। पटना के सभी बड़े अधिकारियों का मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है। बता दें कि आसरा होम की सुरक्षा का जिम्मा राजीव नगर थाना को दिया गया है, जिसके बाद बिहार पुलिस के 4 और 2होमगार्ड के जवानों की तैनाती की गई थी।