कोरोना संकट के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी उठापटक शुरू हो गई है। सभी दल अपने विरोधियों के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप में जुट गई है। बिहार में सत्तारूढ़ दल जदयू और मुख्य विपक्षी दल राजद के बीच सियासी घमासान और भी तेज है। एक तरफ जहां राजद नेता बात बात पर प्रतिदिन राज्य सरकार और सत्ताधारी दलों पर वार करती दिखाई दे रही है तो पिछले कुछ दिनों से जदयू भी राजद के खिलाफ अब हमलावर मोड में दिखाई दे रही है। अभी एक दिन पहले ही सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने जहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा अर्जित संपत्ति को लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपों की झड़ी लगाई थी वहीं उनके जन्मदिन को लेकर जदयू ने झारखंड सरकार को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
दरअसल लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनके बेटे तेजस्वी उनसे मिलने रांची के रिम्स पहुंचे थे। उसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें लालू यादव जन्मदिन का केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही वीडियो कॉल पर अपने परिवार के लोगों से बात भी कर रहे हैं। मामले में जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर याद दिलाया कि आप जब खुद लालू यादव से मिलने गए थे तो कोर्ट से आदेश के बाद गए थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
निखिल मंडल ने रिम्स में जन्मदिन का केक काटना और वीडियो कॉल पर परिवार के लोगों से बात करने को जेल मैन्युअल का अवहेलना बताते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री से उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आगे लिखा कि आप राज्य के मुख्यमंत्री है तो स्वाभाविक रूप से आपकी जिम्मेवारी है कि बिहार-झारखण्ड जेल मैन्युअल के उल्लंघन पर बिहार-झारखण्ड कारा अधिनियम धारा के तहत लालू प्रसाद जी पर मुकदमा दर्ज कर सक्षम करवाई किया जाए।