इस वर्ष बिहार में मानसून के पहुंचने की तारीख 15 जून आंकी गई है लेकिन अब मौसम विभाग की मानें तो संभव है मानसून सीमांचल के रास्ते दो दिन पहले पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़ चुकी है और इसकी गति भी तेज है। अगर मानसून की यही गति बनी रही तो 13 से 15 जून के बीच कभी भी सीमांचल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले पूर्णिया जिले में यह दस्तक देगा। इससे पहले बिहार में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है एक तरफ जहां लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है वहीं रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौसम विभाग से जुड़े सूत्र भी मानते हैं कि 15 जून से पहले बिहार में मानसून के आसार बन रहे हैं, हालांकि पटना स्थित मौसम विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है। मौसम विभाग द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बिहार में मानसून अच्छे से बरसेगा। इसी कारण पूरे बिहार में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बिहार में मानसून का असर आज यानी 11 जून से ही दिखने लगेगा और कुछ दिनों में अच्छी बारिश के भी आसार लगाए जा रहे हैं जबकि पूरे बिहार की बात करें तो 20 जून तक इस बार पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है।