कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच बिहार में अब विधानसभा चुनाव की तैयारी दिखने लगी है। हालांकि राजद नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं और उनके हमले का जवाब जदयू भी समय समय पर देती आ रही है लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने तेजस्वी यादव के हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘हमको कहता है बाहर नहीं निकलते हैं। लॉकडाउन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकला। प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं। खुद कहां रहता है भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोग को भी नहीं पता है!’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि मंगलवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके लिखा, ‘आदरणीय मुख्यमंत्री जी, इस संकटकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था, ग़रीबों-श्रमिकों की वस्तुस्थिति जानने और राज्यवासियों की हौसलाअफजाई करने विगत 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है। आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM है। अगर कोई डर है तो आगे-आगे मैं आपके साथ चलूंगा। लेकिन अब तो निकलिए।’ तेजस्वी ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘देशवासी कह रहे है कि बिहार के CM को डर लगता है। सरकारी मशीनरी और संसाधनों का दुरूपयोग करते हुए आप प्रतिदिन घंटो अपने नेताओं से वीडियो कॉफ्रेंस करते है, लेकिन आम जनता को आपने पूछा तक नहीं। क्वारेंटाइन सेंटरो में आपने जनता की क्या दुर्गति की यह किसी से छुपा नहीं है। अब तो जागिए।’