

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया है। इसकी वजह से दुनिया भर में लगभग सभी सार्वजनिक, धार्मिक एवं अन्य गतिविधियां स्थगित है। भारत में भी सरकार ने कोरोना वायरस की कहर से बचने के लिए मार्च महीने से लॉक डाउन करके रखा था लेकिन अब धीरे धीरे खोला जाने लगा है। अनलॉक डाउन की दिशा में कदम बढ़ाने के साथ ही अब धार्मिक स्थल को भी कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन इस वर्ष बिहार सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा पर रोक लगा दी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राज्य हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन ने मंगलवार को कहा कि इस साल बिहार से यात्री हज पर नहीं जाएंगे। राशिद हुसैन ने कहा कि हज यात्रा के लिए अब महज 15 दिन शेष बचे हैं। अभी तक यात्रा को लेकर कोई तैयारी भी नहीं हुई है। वहीं, यात्रा के संबंध में सऊदी अरब से कोई आदेश भी नहीं आया है।उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से यात्रा पर जाने वालों से पूरे पैसे नहीं लिए गए थे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद हुसैन ने बताया कि हज सऊदी अरब में होगा, मगर बिहार से इस बार हज यात्री नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस साल बिहार में 4859 यात्रियों ने हज पर जाने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन यात्रा स्थगित होने की वजह से अब लोग आवेदन रद्द करने के लिए अर्जी दे रहे हैं। अभी तक कुल 140 लोगों ने अब तक अपना आवेदन रद्द कराया है। खास बात यह है कि राज्य हज कमेटी सभी का पैसा वापस कर रही है।