

भोजपुर जिले के संदेश के राजद विधायक लगातार पुलिस के शिकंजे में फंसते जा रहे हैं। विधायक पर आरोप है सेक्स रैकेट से जुड़े होने का। मामले में एक नाबालिग लड़की की बयान के आधार पर पुलिस अब विधायक के घर कुर्की करने की तैयारी में जुट गई है। विगत वर्ष जुलाई माह में आरा की एक लड़की के बयान पर विधायक अरुण यादव पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। लड़की के निशानदेही पर पटना में बड़ा सेक्स रैकेट का भी खुलासा हुआ था जिसमें राजद विधायक की संलिप्तता पाई गई थी। आरा की नाबालिग पीड़िता ने ही विधायक के संलिप्तता की भी बात कही थी। बताते चलें कि दरअसल बीते 18 जुलाई 2019 को नाबालिग पीड़ित लड़की ने 164 के तहत दर्ज कराए गए अपने बयान में कहा था कि लड़कियों को आरा की एक इंजीनियर के आवास पर और होटलों में ले जाया जाता था। इसके बाद 6 सितंबर 2019 को नाबालिग पीड़ित ने 164 के दोबारा बयान में विधायक अरुण यादव का का नाम लिया था और सेक्स रैकेट में उनकी संलिप्तता उजागर की थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
नाबालिग लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा ता कि राजद विधायक रात में उसे अपने पास बुलाते थे। इसके बाद से ही विधायक भूमिगत हो गए थे। फिर 16 सितंबर को अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर आरा स्थित पॉक्सो कोर्ट ने आरोपी विधायक अरुण यादव के खिलाफ इश्तहार वारंट जारी करने का आदेश दिया था। मामले में आरा टाउन थाना की पुलिस सेक्स रैकेट की संचालिका अनीता, दलाल संजीत और इंजीनियर अमरेश के अलावा सेक्स रैकेट के संचालक संजय यादव उर्फ जीजा को जेल भेजे जा चुके थे। सीआईडी भी अलग से केस की तफ्तीश कर रही है। बता दें कि अनुसंधान में विधायक समेत चार का नाम आया था इसमें केवल विधायक अरुण यादव ही है जो नौ महीने से फरार चल रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विधायक के लगातार फरार रहने के कारण पुलिस अब उनकी पटना में स्थित संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई में जुट गई है। मामले में पुलिस की दबिश बढ़ी है और भोजपुर SP सुशील कुमार के मुताबिक जिला अवर निबंधक पटना, फुलवारीशरीफ और दानापुर से जुड़े विधायक की अचल संपत्ति से संबंधित ब्योरा प्राप्त किया गया है। दस्तावेज संख्या 529 से पाटलिपुत्र कॉलोनी पटना में करीब साढ़े तीन कट्ठा जमीन का पता चला है। यह जमीन विधायक के नाम पर है इसका सरकारी मूल्य करीब तीन करोड़ 71 लाख रुपये आंका गया है। पटना स्थित जमीन भी बहुत जल्द कुर्क होगी। कार्रवाई के लिए पटना डीएम के पास अंचल संपत्ति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित किया जा चुका है। बता दें कि भोजपुर जिले के आरा अनुमंडल के अगिआंव प्रखंड में कुल 15 एकड़ जमीन को कुर्क किया जा चुका है। पांच मौजा स्थित 19 प्लॉट पर जमीन जब्त करने संबंधी बोर्ड लगाया जा चुका है। अभी तक सरकारी दर के अनुसार करीब पांच करोड़ की अचल संपत्ति का पता चला है बाजार मूल्य इससे ढाई गुना अधिक है।