बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-बेगूसराय
निर्माण क्षेत्र की कम्पनी वेलस्पन द्वारा पटना और बेगुसराय जिले में विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर लगातार वृक्षारोपण अभियान जारी है। कम्पनी के डेप्युटी सीईओ वेद मनी तिवारी, सीओओ असीम कुमार चक्रवर्ती, पीएम राजनं श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी राकेश बिहारी उपाध्याय के साथ ही वेलस्पन के संवेदक एसपी सिंघला के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर प्रवीण सिंह राठौड़, पीएम अरविंद कुमार सिंह और रवि शंकर सिंह, एडमिन नागेंद्र रॉय तथा दयाल हाईटेक के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर सुनील सिंह आदि ने मिलकर अबतक ढाई सौ से भी अधिक पौधे लगाये हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वेलस्पन ने बताया कि हम पर्यावरण संरक्षण हेतु लगातार वृक्षारोपण करते रहेंगे। इस अभियान में नीम, बरगद ,पीपल, शीशम, सागवान आदि के साथ ही बहुत मात्रा में फलदार वृक्ष भी लगाये जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि वेलस्पन औंटा सिमरिया सिक्स लेन ब्रिज निर्माण कार्य की प्राइम कॉन्ट्रैक्टर है, जिसके तहत कई छोटी बड़ी कम्पनियों द्वारा डेढ़ हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से बढ़ रहा है।