राष्ट्रीय जनता दल के संगठन जिला बाढ़ के अध्यक्ष महेश सिंह सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा 7 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को लेकर भी अपना मत रखते हुए उन्होंने कहा कि अमित भाई साहब एक्चुअल को छुपाने के लिए वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। जनता के वास्तविक स्थिति को ना देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के लोग वर्चुअल रैली मना रहे है जिसके जबाब में हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल 7 जून को गरीब अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी और 11:11 पर एक 11 मिनट के लिए थाली बजाया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
राज्य सरकार पर हमला करते हुए जिला बार राजद अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बताए कि अपने कार्यकाल में कितने कल कारखाने लगाए? और बिहार वापस आए मजदूरों की संख्या लगभग 30 लाख है, और यह संख्या हमारी नहीं है बल्कि सरकार के द्वारा माना गया है कि 30 लाख प्रवासी मजदूर बिहार में वापस आए हैं। उन्हें किस प्रकार के रोजगार मुहैया कराएंगे आगे कानून व्यवस्था पर भी प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि प्रवासी बिहारियों पर सरकार भरोसा क्यों नहीं कर रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सरकार के पदाधिकारी ने पहले विधि व्यवस्था बिगड़ने को लेकर लेटर जारी किया फिर लेटर को वापस लिया जाता है, बताएं कि लेटर को सार्वजनिक करना और फिर उसे वापस लेना किसके इशारे पर किया जा रहा है? राज्य सरकार को कई मुद्दे पर घेरने के साथ ही राजद ने कहा कि जनता सारी चीजों को देख रही है और आगे आने वाले चुनाव में सही से सबक सिखाएगी।