बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है वहीं कोरोना की वजह से हो रही मौत की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 4598 हो गई है वही इससे मरने वालों की संख्या 30। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बिहार में प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। राज्य में 70% से अधिक मामले प्रवासी मजदूरों के हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
शुक्रवार को बिहार में कुल 146 नए मरीज मिले हैं। इनमें रोहतास में 13, कटिहार में 11, समस्तीपुर में 11, गया में 10, भागलपुर में 10, मुंगेर में 8, नवादा में 8, दरभंगा में 8, शिवहर में 7, सिवान में 6, नालंदा में 6, औरंगाबाद में 6,भोजपुर में 5, किशनगंज में 5, खगड़िया में 4, लखीसराय में 4, गोपालगंज में 3, पूर्वी चंपारण में 3, जहानाबाद में 3, मुजफ्फरपुर में 2 पूर्णिया में 2, शेखपुरा में 1, बांका में 1 और बक्सर में 1, संक्रमित मिले हैं। बिहार में कोरोना के 49 प्रतिशत मरीज अभी तक स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य में 2233 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं जबकि 30 मौत हो चुकी है।