बिहार डेस्कः जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज राजद सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोला। नीरज कुमार ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं की शुभकामनाएं काम आयी तभी लालू जी खड़े होकर पत्रकारों से बातचीत कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि लालू ने न्यायिक आदेश की अवहेलना की है। लालू को न्यायिक मौन व्रत पर रखने का आदेश था। दलितो और अल्पसंख्कों के सशक्तिकरण को लेकर जेल नहीं गये लालू बल्कि 312 करोड़ 8 लाख की निकासी के मामले में उन्हें जेल जाना पड़ा है। स्थिति यह है कि लालू सरेंडर कर रहे हैं रांची में और बेटा सरेंडर कर रहा है पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में। अपने भ्रष्टाचार के कारनामों में लालू ने सबको लपेटे में ले लिया। ऐसे पिता और पति के रूप में याद किये जाएंगे लालू जिसने अपने पिता और पूरे परिवार को कानूनी जकड़न में डाल दिया।