बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। बेगूसराय, नवादा और शिवहर के एक-एक मरीज की मृत्यु कोरोना की वजह से हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 147 नए मामले आए हैं और राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 4422 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 95 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 2122 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 88313 लोगों की जांच की गई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं अगर जिलों में ठीक हुए मरीजों की बात करें तो अररिया 62 में 13, अरवल 52 में 32, औरंगाबाद 75 में 46, बांका 123 में 67, बेगूसराय 254 में 111, भागलपुर 204 में 85, भोजपुर में 93 में 39, बक्सर 122 में 95, दरभंगा 117 में 46, गया में 94 में 29, गोपालगंज 123 में 74, जमुई 45 में 18 , जहानाबाद में 173 में 91, कैमूर 94 में 51, कटिहार 156 में 49, खगड़िया 257 में 90, किशनगंज 77 में 19, लखीसराय 63 में 20, मधेपुरा 93 में 36, मधुबनी 201 में 78 लोग ठीक हुए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं, मुंगेर 159 में 132, मुजफ्फरपुर 74 में 31, नालंदा 113 में 84, नवादा 105 में 44 , पश्चिम चंपारण 52 में 35, पटना 267 में 179, पूर्वी चंपारण 116 में 49, पूर्णिया 117 में 36, रोहतास 217 में 154, सहरसा 77 में 46, सारण 88 में 29, समस्तीपुर 94 में 51, शेखपुरा 107 में 19, शिवहर 14 में 9 , सीतामढ़ी 65 में 20, सिवान 102 में 52, सुपौल 90 में 33, वैशाली 85 में 28 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही आपको बता दें कि कोरोना से बिहार में 28 लोगों की मौत हो गई है। होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। डोर टू डोर स्क्रीनिंग में ऐसे व्यक्तियों की 14 दिनों तक मॉनिटरिंग भी की जा रही है। स्क्रीनिंग टीम प्रतिदिन प्रवासियों के घरों पर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी ले रही है।