देश की आर्थिक राज्य महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ बुधवार की तटीय इलाकों से टकराएगी। इससे निपटने से सरकार की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है। तूफान के असर को देखते हुए एक तरफ जहां एनडीआरएफ की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है वहीं हजारों लोगों को रेस्क्यू भी किया गया। चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर आम जनजीवन को अच्छी तरह से प्रभावित करने का अंदेशा लगाया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवात उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों से बुधवार की शाम तक गुजर सकता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल एसएन प्रधान ने कहा, ‘अरब सागर से तेज लहरें उठ रही हैं। लिहाजा गुजरात में 10 टीमें भेजी गई हैं। गुजरात की विजय रूपाणी सरकार ने एनडीआरएफ की 5 और टीमों की मांग की है। कुल मिलाकर गुजरात में 17 टीमें भेजी जाएंगी। फिलहाल दो स्टैंड बाय हैं।’ वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 6 स्टैंड बाय के साथ 16 टीमें भेजी जा रही हैं। तीन जून को तूफान के राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है। महाराष्ट्र के पालघर के 21 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है।