केंद्र और राज्य सरकारें महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकार की रक्षा के लिये चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन लोगों की मानसिकता नहीं बदल रही है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी की फ़ोटो और मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उससे बात करने और संबंध बनाने की बात कह डाली। दरअसल यूपी के आजमगढ़ जिला के मेहनगर पुलिस सर्कल निवासी पुनीत अक्सर अपनी पत्नी को ससुराल से मोटरसाइकिल दिलाने की बात पर प्रताड़ित करते रहता था। वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट भी करता था। पति की इन हरकतों से तंग आकर पत्नी अपने मायके चली गई। जिसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पत्नी की फोटो और मोबाइल नंबर डालते हुए उससे बात करने की एवज में पैसे देने की बात कही।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
महिला को जब अजीबोगरीब फोन कॉल्स आने शुरू हुए तो महिला ने साइबर सेल में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कार्यालय में पीआरओ संजय सिंह ने कहा, ‘हमने सोमवार को पुनीत को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया है। यह महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक असामान्य मामला है और हम आरोपी के लिए कड़ी सजा सुनिश्चित करेंगे।’ उन्होंने कहा कि इसी तरह का मामला दो दिन पहले भी जिले में हुआ था और उस मामले के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।