बिहार सरकार के द्वारा आगामी 15 जून से क्वारंटाइन सेंटर बंद करने के फैसले पर पूर्व सांसद एवं जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने चुटकी ली। पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि सिर्फ नीतीश कुमार और उनका आवास 1 अणे मार्ग सुरक्षित रहे बाकी आम जनता से किसी से कोई मतलब नहीं। उन्होंने कहा कि अब क्वारंटाइन सेंटर बंद किया जा रहा है और बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अब भगवान भरोसे होगा। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘बिहार में होगा क्वारन्टीन सेंटर बंद, न होगी बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग। मतलब बिहार में सब भगवान भरोसे। सिर्फ नीतीश और 1अणे मार्ग सुरक्षित। बाकी सब, राम नाम सत्य!’
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बिहार में होगा क्वारन्टीन सेंटर बंद
न होगी बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग
मतलब बिहार में सब भगवान भरोसेसिर्फ नीतीश और 1अणे मार्ग सुरक्षित
बाकी सब, राम नाम सत्य!— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 2, 2020
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि गृह मंत्रालय के द्वारा चरणबद्ध तरीके से लॉक डाउन खत्म करने के फैसले के बाद बिहार सरकार ने 15 जून के बाद क्वारंटाइन सेंटर बंद रखने का फैसला किया है। क्वारंटाइन सेंटर बंद करने के पीछे बिहार सरकार का तर्क है कि बिहार के बाहर से जितने लोगों को वापस आना था अधिकतम आ चुके हैं बाकी जो लोग बचे हैं अगले एक से दो दिनों में आ जाएंगे और उन्हें क्वारंटाइन में रखने के बाद आगे फिर इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।