बिहार डेस्क- दिव्यांशु सिंह-सुगौली
जन जागरण मंच सुगौली के सचिव मधुरेन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि सुगौली को अनुमण्डल के दर्जा की मांग हेतु हस्ताक्षर अभियान के क्रम में नगर पंचायत के वार्ड सं. 09 कुरैशी नगर (चिकपट्टी) में पहुंचने का मौका मिला। इस वार्ड के वासियों ने हस्ताक्षर करने दरम्यान अपने समस्याओं से भी रू बरु कराया। वहाँ मौजूद लोगों में मुख्य रूप से मुहर्रम कुरैशी, समाज सेवी ने मुहल्ले वासियों के घर के पीछे की नारकीय स्थिति को दिखाते हुए बताया कि इस नगर पंचायत के आधी आबादी का गन्दा पानी हमलोगों के इसी निजी जमीन में जल जमाव होता है। इस कारण हमलोग भयंकर मच्छर प्रकोप एवं कई तरह के बीमारियों के शिकार होते रहते हैं। वर्षात के दिनों में यह गन्दा पानी हमलोगों के घर में भी घुस जाता है। इस गन्दे पानी के जमाव से हम सभी कुरैशी समाज का लगभग 5 बीघा का भू खण्ड प्रभावित है।
इसके अतिरिक्त इस मुहल्ले में अवस्थित रा. प्रा. विद्यालय (उर्दू) की स्थिति और भी बदत्तर है। इसके प्रांगण में हमेशा गन्दा पानी का जमाव बना रहता है जिसका खामियाजा यहां के बच्चों को भुगतना पड़ता है। यह भी सर्व विदित है कि इस मुहल्ले के बिचो बिच अर्द्ध निर्मित सद्भावना पथ का निर्माण भी हुआ है। इस पथ के निर्माण के क्रम में नगर पंचायत एवं स्थानीय / जिला प्रशासन भी गन्दे पानी के जमाव से रु-बरू हुए हैं। फिर भी गन्दे पानी के निकासी के स्थाई व्यवस्था पर अभी तक विचार नहीं किया जा रहा है जो नगर पंचायत के कार्य शैली पर एक प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। जबकि कुरैशी नगर वासी नगर पंचायत से इस समस्या से निजात पाने हेतु बार-बार मांग करते आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के गन्दे पानी के निकासी का दो हीं विकल्प है। एक सिकरहना नदी एवं दूसरा शहर के बिचो बिच निकाले जा रहे नहर, जिसे मुख्य नाला का रुप दिया जा सकता है। इस बिन्दु पर सुगौली नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गम्भीरता से विचार करने की जरुरत है, तभी कुरैशी नगर वासियों को गन्दे पानी के जमाव से मुक्ति मिल सकती है। मौके पर मंच के उपाध्यक्ष ऐनुल हक, म. हारुण कुरैशी, वार्ड पार्षद – 09, खफीज कुरैशी, इस्लाम, अलीम, अजीज एवं अन्य लोग उपस्थित थे।