बिहार डेस्क-दिव्यांशु सिंह-सुगौली
अब हर घर को शुद्ध पानी मिलेगा, इसके लिए सरकार ने नल जल योजना के तहत सभी गांवों में कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें स्थानीय विधायक रामचन्द्र सहनी ने प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के वार्ड नं0 3 बेगिया ने नल जल योजना का उदघाटन करते हुए कहा। उन्होंने कहा किआज हर घर को बिजली मिल रही है,इसके लिए सरकार ने युद्ध स्तर पर काम करके लोगो को बिजली मुहैय्या कराया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।आज हर घर की महिलाएं गैस के चूल्हा पर खाना बना रही है। गांव की सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जा रहा है,जिससे लोगो को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी नही हो रही है। उदघाटन में मुखिया अवधेश कुशवाहा, उप मुखिया रौशन झा, विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा, वार्ड सदस्य सुबोध महतो, मुन्ना सिंह, नागेंद्र सिंह, सन्तोष जयसवाल, शैलेश कुशवाहा सहित कई मौजूद थे।